ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवस पर बजरंग दल ने वायु शुद्धि यज्ञ का किया आयोजन - Nawada news

विश्व पर्यावरण दिवस पर नवादा जिले के अकबरपुर संगत परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वायु शुद्धि यज्ञ किया. गूगल, जायफल, जावित्री, गिलोय, चंदन, केशर, कपूर आदि जड़ी-बूटियों से निर्मित सामग्री से अग्निहोत्र हवन किया गया.

air purification yagya
वायु शुद्धि यज्ञ
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:59 PM IST

नवादा: विश्व पर्यावरण दिवस पर अकबरपुर संगत परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वायु शुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान गूगल, जायफल, जावित्री, गिलोय, चंदन, केशर, कपूर आदि जड़ी-बूटियों से निर्मित सामग्री से अग्निहोत्र हवन किया गया. ईश्वर से प्राथर्ना की गई कि जल्द से जल्द भारत को कोरोना महामारी से छुटकारा मिले.

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: हेलमेट मैन ने अनोखे तरीके से दिया पेड़ बचाने का संदेश

अकबरपुर प्रखंड के बजरंग दल के कार्यकर्ता सूरज प्रताप ने कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर वायु और वैचारिक प्रदूषण से मुक्ति के लिए घर-घर यज्ञ संस्कृति को फैलाने का संकल्प लेना होगा. अग्निहोत्र (यज्ञ) वैज्ञानिक दृष्टि में वायु, जल, वनस्पति, औषधियों और अन्न को शुद्ध करता है."

10-10 पौधे अवश्य लगाएं
"संगत परिसर में वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर सतत पौधारोपण और वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया गया. यज्ञ सनातन संस्कृति का सर्वश्रेष्ठ कर्म है. यज्ञ ईश्वर स्तुति, प्रार्थना, उपासना के साथ पर्यावरण शुद्धि, निरोगी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. आदिकाल से लोक-परलोक के कल्याण हेतु ऋषि-मुनि बड़े-बड़े यज्ञ करते थे. देश में वायु प्रदूषण की वजह से प्रति वर्ष लाखों लोगों की मौत चिंताजनक है. स्वच्छ हवा को यज्ञ और पौधरोपण जरूरी है. पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 10-10 पौधे अवश्य लगाएं."- सूरज प्रताप, कार्यकर्ता, बजरंग दल

नवादा: विश्व पर्यावरण दिवस पर अकबरपुर संगत परिसर स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वायु शुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान गूगल, जायफल, जावित्री, गिलोय, चंदन, केशर, कपूर आदि जड़ी-बूटियों से निर्मित सामग्री से अग्निहोत्र हवन किया गया. ईश्वर से प्राथर्ना की गई कि जल्द से जल्द भारत को कोरोना महामारी से छुटकारा मिले.

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: हेलमेट मैन ने अनोखे तरीके से दिया पेड़ बचाने का संदेश

अकबरपुर प्रखंड के बजरंग दल के कार्यकर्ता सूरज प्रताप ने कहा, "विश्व पर्यावरण दिवस पर वायु और वैचारिक प्रदूषण से मुक्ति के लिए घर-घर यज्ञ संस्कृति को फैलाने का संकल्प लेना होगा. अग्निहोत्र (यज्ञ) वैज्ञानिक दृष्टि में वायु, जल, वनस्पति, औषधियों और अन्न को शुद्ध करता है."

10-10 पौधे अवश्य लगाएं
"संगत परिसर में वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर सतत पौधारोपण और वृक्ष संरक्षण का संकल्प लिया गया. यज्ञ सनातन संस्कृति का सर्वश्रेष्ठ कर्म है. यज्ञ ईश्वर स्तुति, प्रार्थना, उपासना के साथ पर्यावरण शुद्धि, निरोगी जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. आदिकाल से लोक-परलोक के कल्याण हेतु ऋषि-मुनि बड़े-बड़े यज्ञ करते थे. देश में वायु प्रदूषण की वजह से प्रति वर्ष लाखों लोगों की मौत चिंताजनक है. स्वच्छ हवा को यज्ञ और पौधरोपण जरूरी है. पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 10-10 पौधे अवश्य लगाएं."- सूरज प्रताप, कार्यकर्ता, बजरंग दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.