नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड के हाट पर शराब कारोबारी के यहां छापामारी करने गई पुलिस बल पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
असामाजिक तत्वों ने किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर हाट के पास शराब कारोबारी के ठिकाने पर पुलिस टीम छापेमारी करने जा रही थी. इस बीच बाजार पहुंचते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट में कई पुलिस जवान घायल हो गए.
तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि हमला मामले में शहरोज अख्तर के बयान पर शुभम कुमार, चन्दन कुमार, सौरभ कुमार और अन्य अज्ञात सात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों की ओर से बगैर किसी कारण शुभम की पिटाई के बाद लड़के उग्र हो गये और पुलिस पर हमला बोल दिया.