ETV Bharat / state

नवादा में डिप्टी कलेक्टर के काफिले पर हमला, ड्राइवर जख्मी, जब्त कर ला रहे ट्रकों को छुड़ाने की कोशिश - nawada crime news

बिहार में बेखौफ बालू और गिट्टी माफियाओं ने नवादा में डिप्टी कलेक्टर के काफिले पर हमला (Fearless Mafia In Bihar) कर दिया. इस हमले में गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है. जानें पूरा मामला..

नवादा में डिप्टी कलक्टर के काफिले पर हमला
नवादा में डिप्टी कलक्टर के काफिले पर हमला
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 9:41 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में डिप्टी कलेक्टर के काफिले पर हमला (Attack on Deputy Collector Convoy) हुआ है. इस हमले में डिप्टी कलेक्टर विश्वजीत कुमार की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

इसे भी पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक

यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पकड़िया मोड़ के पास की है. बताया जाता है बालू और गिट्टी माफियाओं के अवैध रूप से ढुलाई कर रहे ट्रकों को कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया गया था. इन ट्रकों को जब्त कर जब लाया जा रहा था, तभी अपराधियों ने काफिले पर हमला कर दिया. अपराधी ट्रकों को प्रशासन के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश भी की.

घटना के वक्त डिप्टी कलक्टर विश्वजीत कुमार अवैध खनन व परिवहन के आरोप में बिना कागजात पाये गये चार गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त कर मुफस्सिल थाना आ रहे थे. डिप्टी कलक्टर विश्वजीत नवादा के खनिज विकास पदाधिकारी के प्रभार में बताये जाते हैं. बताया जाता है कि इसी बीच एंट्री माफिया अरुण मुखिया अपने गुर्गों के साथ एक कार में पकड़िया मोड़ पर पहुंचा और जब्त कर लाये जा रहे गिट्टी लदे ट्रकों को जबरन छुड़ाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- किशनगंज में पुलिस पर पथराव, एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर द्वारा ट्रकों को छुड़ाने की कोशिश का विरोध करने पर माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की. तब तक मुफस्सिल पुलिस की गश्ती पार्टी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद एंट्री माफिया अपने गुर्गों के साथ वहां से भाग निकला. सूचना पर मुफस्सिल एसएचओ लालबिहारी पासवान अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और इंट्री माफियाओं की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गयी, परंतु कोई सुराग नहीं मिल सका.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादाः बिहार के नवादा में डिप्टी कलेक्टर के काफिले पर हमला (Attack on Deputy Collector Convoy) हुआ है. इस हमले में डिप्टी कलेक्टर विश्वजीत कुमार की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया है. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

इसे भी पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक

यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पकड़िया मोड़ के पास की है. बताया जाता है बालू और गिट्टी माफियाओं के अवैध रूप से ढुलाई कर रहे ट्रकों को कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया गया था. इन ट्रकों को जब्त कर जब लाया जा रहा था, तभी अपराधियों ने काफिले पर हमला कर दिया. अपराधी ट्रकों को प्रशासन के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश भी की.

घटना के वक्त डिप्टी कलक्टर विश्वजीत कुमार अवैध खनन व परिवहन के आरोप में बिना कागजात पाये गये चार गिट्टी लदे ट्रकों को जब्त कर मुफस्सिल थाना आ रहे थे. डिप्टी कलक्टर विश्वजीत नवादा के खनिज विकास पदाधिकारी के प्रभार में बताये जाते हैं. बताया जाता है कि इसी बीच एंट्री माफिया अरुण मुखिया अपने गुर्गों के साथ एक कार में पकड़िया मोड़ पर पहुंचा और जब्त कर लाये जा रहे गिट्टी लदे ट्रकों को जबरन छुड़ाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- किशनगंज में पुलिस पर पथराव, एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर द्वारा ट्रकों को छुड़ाने की कोशिश का विरोध करने पर माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की. तब तक मुफस्सिल पुलिस की गश्ती पार्टी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद एंट्री माफिया अपने गुर्गों के साथ वहां से भाग निकला. सूचना पर मुफस्सिल एसएचओ लालबिहारी पासवान अतिरिक्त पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और इंट्री माफियाओं की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की गयी, परंतु कोई सुराग नहीं मिल सका.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.