ETV Bharat / state

नवादाः बढ़ती ठंढ़ से इंसान ही नहीं पशु भी परेशान, ऐसे रखें ध्यान - बढ़ते ठंढ़ से इंसान ही नहीं पशु भी परेशान

जिला पशुपालन पदाधिकारी तरुण उपाध्याय बताते हैं कि कुछ ऐसी बीमारियां है जो ठंड में होती है जैसे, कोल्ड डायरिया. यह रात में मवेशियों को पीने के लिए नाद में दिए गए पानी को बैगर हटाए सानी लगा देने से फैलता है.

nawada
nawada
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:53 AM IST

नवादाः सूबे में बढ़ती ठंड का असर अब नवादा जिले में भी दिखने लगी है. सर्दी के सितम से आम लोग ही नहीं पशु भी परेशान हैं. बढ़ते जाड़े में सिकुड़ते पशुओं का शरीर बिन बोले ही सबकुछ कह देता है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रहे कमी और सुबह-शाम बढ़ रहे कोहरे ने बड़े जानवरों के साथ-साथ छोटे उछल-कूद करनेवाले बछड़ों को भी दुबक कर रहने पर मजबूर कर दिया है.

वहीं, किसान भी मजबूर है जिनके परिवार का एकमात्र सहारा पशुधन है. जिसकी हिफाजत की हमेशा चिंता रहती है. पशुपालक जद्दो यादव का कहना है कि ठंड में मवेशी बीमार हो जाते है, उन्हें बुखार आ जाता है. ठंड के कारण खाना कम खाते है, ऐसे में संशय बना रहता है.

nawada
ठंड से परेशान पशु

फुस या छप्पर के घर मे रखें मवेशी
पशुधन को कैसे ठंड से हिफाजत की जाए और इसका ख्याल रखा जाए इसके बारे में जिला पशुपालन पदाधिकारी तरुण उपाध्याय कहते है कि अधिकतर मवेशियों के लिए टिन का सेड, कारकेट या फिर पक्के का घर होता है. लेकिन पशुओं के लिए फुस का घर या छप्पर का घर बेहतर होता है, यह गर्म रहता है. वहीं, उनका यह भी कहना है कि जहां पशुघर रहता है, वहां जमीन पर आग जलाएं, धुआं करें ताकि घर गरम रह सके और मच्छर का प्रकोप भी कम रहेगा, तो इससे पशु भी स्वस्थ रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः मुखिया रितु जायसवाल ने दिलाई सिंहवाहिनी पंचायत को पहचान, मेहनत से बदल दी गांव की सूरत

ठंड में कोल्ड डायरिया का रहता है खतरा
वहीं, उपाध्याय बताते हैं कि कुछ ऐसी बीमारियां है जो ठंड में होती है जैसे, कोल्ड डायरिया. यह रात में मवेशियों को पीने के लिए नाद में दिए गए पानी को बैगर हटाए सानी लगा देने से फैलता है. हमारे किसान भाई को चाहिए कि ताजा पानी चापाकल से भर कर उसे दें या फिर हल्का गरम कर पानी दें.

नवादाः सूबे में बढ़ती ठंड का असर अब नवादा जिले में भी दिखने लगी है. सर्दी के सितम से आम लोग ही नहीं पशु भी परेशान हैं. बढ़ते जाड़े में सिकुड़ते पशुओं का शरीर बिन बोले ही सबकुछ कह देता है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रहे कमी और सुबह-शाम बढ़ रहे कोहरे ने बड़े जानवरों के साथ-साथ छोटे उछल-कूद करनेवाले बछड़ों को भी दुबक कर रहने पर मजबूर कर दिया है.

वहीं, किसान भी मजबूर है जिनके परिवार का एकमात्र सहारा पशुधन है. जिसकी हिफाजत की हमेशा चिंता रहती है. पशुपालक जद्दो यादव का कहना है कि ठंड में मवेशी बीमार हो जाते है, उन्हें बुखार आ जाता है. ठंड के कारण खाना कम खाते है, ऐसे में संशय बना रहता है.

nawada
ठंड से परेशान पशु

फुस या छप्पर के घर मे रखें मवेशी
पशुधन को कैसे ठंड से हिफाजत की जाए और इसका ख्याल रखा जाए इसके बारे में जिला पशुपालन पदाधिकारी तरुण उपाध्याय कहते है कि अधिकतर मवेशियों के लिए टिन का सेड, कारकेट या फिर पक्के का घर होता है. लेकिन पशुओं के लिए फुस का घर या छप्पर का घर बेहतर होता है, यह गर्म रहता है. वहीं, उनका यह भी कहना है कि जहां पशुघर रहता है, वहां जमीन पर आग जलाएं, धुआं करें ताकि घर गरम रह सके और मच्छर का प्रकोप भी कम रहेगा, तो इससे पशु भी स्वस्थ रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः मुखिया रितु जायसवाल ने दिलाई सिंहवाहिनी पंचायत को पहचान, मेहनत से बदल दी गांव की सूरत

ठंड में कोल्ड डायरिया का रहता है खतरा
वहीं, उपाध्याय बताते हैं कि कुछ ऐसी बीमारियां है जो ठंड में होती है जैसे, कोल्ड डायरिया. यह रात में मवेशियों को पीने के लिए नाद में दिए गए पानी को बैगर हटाए सानी लगा देने से फैलता है. हमारे किसान भाई को चाहिए कि ताजा पानी चापाकल से भर कर उसे दें या फिर हल्का गरम कर पानी दें.

Intro:समरी- ठंड में अक्सर देखरेख के अभाव में बीमार पड़ जाते हैं इसके लिए फुस का घर या छप्पर का घर बेहतर है साथ ही सरसों और राई की खल्ली ठंढ़ में काफी पशुओं के लिए लाभदायक होते हैं।


नवादा। सूबे में बढ़ते ठंड का असर अब नवादा जिला में भी दिखने लगा है। सर्दी के सितम से आम लोग ही नहीं पशु भी परेशान हैं। बढ़ते जाड़े में सिकुड़ते पशुओं का शरीर बिन बोले ही सबकुछ कह देती है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रहे कमी और सुबह-शाम बढ़ कोहरे ने बड़े जानवरों के साथ साथ छोटे उछल-कूद करनेवाले बछड़े को भी दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया है। मजबूर तो वह किसान भी है जिसके परिवार का एकमात्र सहारा पशुधन है। जिसकी हिफ़ाजत की हमेशा चिंता रहती है। वो कहते हैं ठंड में मवेशी बीमार हो जाती है उन्हें बुखार आ जाता है ठंडी के कारण खाना कम खाती है ऐसे में संशय बना रहता है चाहते की हिफाजत हो।

बाइट- जद्दो यादव, पशुपालक





Body:फुस या छप्पर के घर मे रखें मवेशी

पशुधन को कैसे ठंड से हिफ़ाजत की जाए व इसका ख्याल रखा जाए इसके बारे में जिला पशुपालन पदाधिकारी तरुण उपाध्याय कहते हैं, अधिकतर मवेशियों के लिए टिन का सेड, कारकेट या फिर पक्के का घर होता है लेकिन पशुओं के लिए फुस का घर या छप्पर का घर बेहतर ही होता है यह गर्म रहती है। वहीं, उनका यह भी कहना है कि जहां पशुधन रहता है वहां जमीन पर आग जलाएं, धुआं करें ताकि घर गरम रह सके और मच्छर का प्रकोप भी कम रहेगा तो इससे पशु भी स्वस्थ रहेगा।

बाइट- तरुण उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी


ठंढ़ में कोल्ड डायरिया का रहता है खतरा

आगे श्री उपाध्याय बताते हैं कि कुछ ऐसी बीमारियां है जो ठंड में होती है। जैसे, कोल्ड डायरिया। यह रात में मवेशियों को पीने के लिए नाद में दिए गए पानी को बैगर हटाए सानी लगा देने से फैलता है। देते हमारे किसान भाई को चाहिए कि ताजा पानी चापाकल से भर कर उसे दें या फिर हल्का गरम कर पानी दें। अधिक मवेशियों की संख्या में यह पशुपालक भाइयों से संभव हो पाना संभव नहीं होता है। लेकिन वो ताजा पानी तो दे ही सकते हैं। ऐसा कर पशुओं को कोल्ड डायरिया से बचाया जा सकता है।

धूप में सूखा कर खिलायें हरा चारा

साथ ही उनका यह कहा कि,अभी बरसीम का सीजन है। इसलिए मेरा सलाह है किसान भाइयों के लिए की वो जब बरसीम को काटकर खेत से लाएं तो उसे सुखा लें क्योंकि रात भर में जो ओस उस पर गिरती है उससे वह गीला हो जाता है और पशुपालक उसे ही काट कर लाते हैं और सीधे मवेशियों को चारा के रूप में दे देते हैं। ऐसा न कर उसे पहले सुखा कर दें जिससे मवेशियों को फ्रेश चारा मिल सके।

ठंढ़ में सरसों और राई की खल्ली जरूर दें

उनका यह भी कहना है कि, ठंड में प्रोटीन डाइट में सरसों और राई की खल्ली जरूर दें। गांव में खासकर पशुपालकों में यह रहता है तीसी की खल्ली देने से पशुओं में दूध ज्यादा बढ़ता है और सरसों का खल्ली देने से दूध सूखता है ऐसा कुछ नहीं है। इसके साथ ही चुन्नी और चौकस भी जरूर दें।

बाइट- तरुण उपाध्याय, जिला पशुपालन पदाधिकारी









Conclusion:अगर किसान अपने पशुधन के हिफ़ाजत के लिए थोड़ी सजग हो जाए उन्हें ठीक से घर में रखें, उनके खान-पान पर ध्यान दें तो पशुधन की क्षति से बच सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.