नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजार में शनिवार को करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
करंट की चपेट में आया युवक
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम छोटानी मियां का 35 वर्षीय पुत्र आलम राइन अपने घर में बिजली का काम कर रहा था. इसी दौरान तार में विद्युत प्रवाहित होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया. जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद तत्काल उसे इलाज के लिए अकबरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मामूली जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद वहां से भी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.