नवादा: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार ने 3 लोगों की जान ले ली. घटना बुधवार देर शाम की है. पटना से रांची जाने वाली एनएच-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय के पास बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को बेरहमी से कुचल दिया. जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सड़क हादसे में तीन की मौत
घायल को इलाज के लिए नजदीकी रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान नवादा जिले के हिसुआ के निवासी केशव प्रसाद, शिव स्वर्णकार और लाठो स्वर्णकार के रूप में हुई है. घायल की पहचान सुरेंद्र रजौली के रुप में की गई है, जो सती स्थान का रहने वाला है.
ड्राईवर मौके से फरार
परिजन के मुताबिक सभी झारखंडी धाम से बाबा का दर्शन कर स्कोर्पियो से वापस लौट रहे थे. रजौली में तीन लोग गाड़ी रोककर उतरे ही थे कि तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने तीनों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.