ETV Bharat / state

नवादा: लोक अदालत में निपटे 1418 मामले, लोगों ने ली राहत की सांस - न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा

सुशीला देवी के 68 हजार लोन चुकाने का मामला लोक अदालत में जाने के बाद 11 हजार में ही निपट गया. उन्होंने बताया कि 5 हजार रूपये जमा कर दिए हैं. बांकी के पैसे 30 दिन के अंदर चुकाने हैं.

Nawada
लोक अदालत में निपटे 1418 मामले
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 4:29 AM IST

नवादा: जिले में लोक अदालत की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है. लोक अदालत एक ऐसा फोरम है. जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है. लोक अदालत में किसी भी प्रकार की कोर्ट शुल्क नहीं लगती. लोगों को कम खर्च में न्याय भी मिल जाता है.

इस अदालत में संपत्ति विवाद, बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले बिना पैसे खर्च किए निपटाए जाते हैं. यही वजह है कि लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. शनिवार को नवादा जिले में व्यवहार न्यायालय में भी लोक अदालत लगाई गई. जिसमें करीब 1418 लंबित मामलों का निस्तारण किया गया.

Nawada
लोक अदालत

कोर्ट में पेंडिंग पड़े मामले खत्म करना है मकसद
किसी न किसी मामले में आम लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहते थे. जिसमें उन्हें धन और समय की क्षति होती थी और मामले कई सालों तक उलझे ही रहते थे. जिससे कोर्ट पर दिनों-दिनों केस का बोझ बढ़ता ही जा रहा था. जिसे देखते हुए लोक अदालत लगाकर लोगों को वर्षों से पड़े लंबित मामले को निपटाए जाते हैं. लोक अदालत यह सुनिश्चित करता है कि देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या कोई अन्य परिस्थितियों के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए.

Nawada
राजकिशोर राज, सुशीला देवी के वकील

68 हजार का मामला 11 हजार में निपटा
सुशीला देवी ने बताया कि पति ने बैंक से लोन लिया था. अचानक उनकी मृत्यु हो गई. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. पति की मौत के बाद परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था. इसी बीच बैंक ने 68 हजार रुपए के लोन की रकम चुकाने के लिए नोटिस भेज दिया. सुशीला देवी इतनी रकम कहां से चुका पाती लेकिन लोक अदालत में जाने के बाद 68 हजार रूपये का मामला 11 हजार में ही निपट गया. उन्होंने बताया कि 5 हजार रूपये जमा कर दिए हैं. बांकी के पैसे 30 दिन के अंदर चुकाने हैं.

लोक अदालत में निपटे 1418 मामले, लोगों ने ली राहत की सांस

'दोनों पक्षों की संधि से होता है फैसला'
जिला लोक विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह का कहना है लोक अदालत का काम सिर्फ मामलों को निपटाना ही नहीं बल्कि समाज में शांति कायम करना भी है. क्योंकि इसमें दोनों पक्षों की संधि के हिसाब से फैसला होता है.

Nawada
नवादा जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश राजेश कुमा

11 बेंचों ने निपटाए मामले
नवादा जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार का कहना है आज 11 बेंच लगाई गई हैं. जिसमें हर तरह के मामलों का निपटारा किया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसमें ना किसी की हार होती है ना जीत, सभी आपस सुलह करके मामले को खत्म करते हैं. कहा कि अदालत में केस लड़ने से दुश्मनी बनी रहती है. लेकिन लोक अदालत में ऐसा नहीं होता है.

Nawada
जिला लोक विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह

नवादा: जिले में लोक अदालत की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है. लोक अदालत एक ऐसा फोरम है. जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है. लोक अदालत में किसी भी प्रकार की कोर्ट शुल्क नहीं लगती. लोगों को कम खर्च में न्याय भी मिल जाता है.

इस अदालत में संपत्ति विवाद, बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले बिना पैसे खर्च किए निपटाए जाते हैं. यही वजह है कि लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. शनिवार को नवादा जिले में व्यवहार न्यायालय में भी लोक अदालत लगाई गई. जिसमें करीब 1418 लंबित मामलों का निस्तारण किया गया.

Nawada
लोक अदालत

कोर्ट में पेंडिंग पड़े मामले खत्म करना है मकसद
किसी न किसी मामले में आम लोग कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहते थे. जिसमें उन्हें धन और समय की क्षति होती थी और मामले कई सालों तक उलझे ही रहते थे. जिससे कोर्ट पर दिनों-दिनों केस का बोझ बढ़ता ही जा रहा था. जिसे देखते हुए लोक अदालत लगाकर लोगों को वर्षों से पड़े लंबित मामले को निपटाए जाते हैं. लोक अदालत यह सुनिश्चित करता है कि देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या कोई अन्य परिस्थितियों के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए.

Nawada
राजकिशोर राज, सुशीला देवी के वकील

68 हजार का मामला 11 हजार में निपटा
सुशीला देवी ने बताया कि पति ने बैंक से लोन लिया था. अचानक उनकी मृत्यु हो गई. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं. पति की मौत के बाद परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था. इसी बीच बैंक ने 68 हजार रुपए के लोन की रकम चुकाने के लिए नोटिस भेज दिया. सुशीला देवी इतनी रकम कहां से चुका पाती लेकिन लोक अदालत में जाने के बाद 68 हजार रूपये का मामला 11 हजार में ही निपट गया. उन्होंने बताया कि 5 हजार रूपये जमा कर दिए हैं. बांकी के पैसे 30 दिन के अंदर चुकाने हैं.

लोक अदालत में निपटे 1418 मामले, लोगों ने ली राहत की सांस

'दोनों पक्षों की संधि से होता है फैसला'
जिला लोक विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह का कहना है लोक अदालत का काम सिर्फ मामलों को निपटाना ही नहीं बल्कि समाज में शांति कायम करना भी है. क्योंकि इसमें दोनों पक्षों की संधि के हिसाब से फैसला होता है.

Nawada
नवादा जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश राजेश कुमा

11 बेंचों ने निपटाए मामले
नवादा जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार का कहना है आज 11 बेंच लगाई गई हैं. जिसमें हर तरह के मामलों का निपटारा किया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि न्यायालय में लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके. उन्होंने कहा कि इसमें ना किसी की हार होती है ना जीत, सभी आपस सुलह करके मामले को खत्म करते हैं. कहा कि अदालत में केस लड़ने से दुश्मनी बनी रहती है. लेकिन लोक अदालत में ऐसा नहीं होता है.

Nawada
जिला लोक विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह
Intro:नवादा। दिनों दिनों लोक अदालत की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ता ही जा रहा है। लोक अदालत एक ऐसा फोरम है जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मामले का निपटारा किया जाता है। लोक अदालत में किसी भी प्रकार की कोर्ट शुल्क नहीं लगती।लोगों को कम खर्च में न्याय भी मिल जाता है। इस अदालत में संपत्ति विवाद,बैंक लोन, बीमा, बिजली संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद और नागरिक मामले निःशुल्क निपटाए जाते हैं। यही वजह है कि तभी लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। शनिवार को नवादा जिले में व्यवहार न्यायालय में भी लोक अदालत लगाई गई जिसमें करीब 1418 लंबित मामले का निष्पादन किया गया है।





Body:कोर्ट में पेंडिंग पड़े लाखों मामले खत्म करना है मक़सद

किसी न किसी मामले में आम लोग कोर्ट का चक्कर काटते रहते थे जिसमें उन्हें धन और समय की क्षति होती थी और मामले उलझे ही रहते थे जिससे कोर्ट पर दिनोंदिनों केस का बोझ बढ़ता ही जा रहा था जिसे देखते हुए लोक अदालत लगाकर लोगों को वर्षों से पड़े लंबित मामले को निपटाए जाते हैं। लोक अदालत यह सुनिश्चित करता है कि, देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या कोई अन्य परिस्थितियों के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाएं।

क्या कहते हैं वादी के वकील

पति ने बैंक से लोन लिया था अचानक उसकी मृत्यु हो जाने के बाद छोटे-छोटे बच्चे के साथ परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था तभी बैंक ने 68 हजार रुपए के लोन के रकम चुकाने के लिए नोटिस भेज दिया। बेचारी विधवा सुशीला देवी इतनी रकम कहाँ से चुका पाती। लेकिन लोक अदालत में जाने के बाद 11 हजार रुपए में मामला निपट गया है। फिलहाल 5 हजार जमा कर दी गई है और शेष 30 दिन के अंदर चुका दिया जाएगा।

बाइट- राजकिशोर राज, वादी सुशीला देवी के वकील
क्या कहते हैं डीएलएसए

जिला लोक विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह का कहना है लोक अदालत का काम सिर्फ मामले को निपटा ही नहीं है बल्कि समाज में शांति कायम करना है। क्योंकि इसमें दोनों पक्षी के संधि के हिसाब से फैसला होता है।

क्या कहते है जिला न्यायाधीश

नवादा जिला प्रभारी सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार का कहना है आज 11 बेंच लगाए गए हैं जिसमें हर तरह के मामले का निपटारा हो रहा है। इसका उद्देश्य है यह न्यायालय में लंबित मामले का निपटारा जल्द से जल्द हो। इसमें न किसी की हार होती है न जीत। सभी आपस सुलह करके मामले को खत्म करते हैं वैसे अदालत में केस लड़ने से दुश्मनी बनी ही रह जाता है। लेकिन लोक अदालत में ऐसा नहीं होता है।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.