नवादा: स्टेशन परिसर में शनिवार को 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया. आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस के अधिकारियों ने 100 फीट ऊंचे तिरंगे झंडे का ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी. इस मौके पर झंडोतोलन को देखने के लिए लोगों में कौतूहल बना रहा.
लोगों की लगी भीड़
झंडे को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही. नवादा के सांसद चंदन सिंह के प्रयास से स्टेशन परिसर में लगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा अब नवादा की पहचान बनने जा रही है. इस तिरंगे को लोग सम्मान भरी नजरों से देखने लगे हैं.
आदर्श आचार संहिता लागू
बता दें इस झंडे का लोकार्पण ध्वजारोहण 11 सितंबर को ही सांसद को करना था. लेकिन कतिपय कारणों से झंडोत्तोलन नहीं हो सका था. अब आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से आरपीएफ के अधिकारियों ने इसे मूर्त रूप दिया.