नवादा: बिहार के नवादा में छत का छज्जा गिरने के बाद 10 लोग घायल (10 People Injured In Nawada) हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से जख्मी हुए चार लोगों को हायर सेंटर विम्स पावापुरी रेफर कर दिया. यह घटना वार्ड नंबर 28 डोभरा पर इलाके की है.
ये भी पढे़ं- औरंगाबाद: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर की छत की सीलिंग टूटकर गिरी, हो सकता था बड़ा हादसा
छत के छज्जा गिरने से कई लोग घायल: शहर के डोभरा पर मोहल्ला में दो लोगों में आपसी विवाद हो रहा था. उसी विवाद में मारपीट की चीख सुनाई देने के बाद घर के सभी लोग छत के बालकनी में जाकर झगड़ा देखने पहुंच गए. वहां से झगड़ा देखने के दौरान एकाएक छत का छज्जा गिर गया. जिससे सभी लोग अचानक छत से गिरकर नीचे आ गए. सभी लोगों को गंभीर तरह से चोट लगा है. डॉक्टरों ने इलाज करने के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इस हादसे के बाद आसपास के कई लोगों में आनन फानन का माहौल कायम हो गया.
चार लोग हायर सेंटर रेफर: जानकारी के मुताबिक इन घायल हुए लोगों में कई महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हैं. बताया जाता है कि ये सभी परिवार के लोग एक किराये के मकान पर रहते हैं. यह मकान राजेश ठठेरा का है. इस घटना में सभी 10 लोग पूरी तरह से गंभीर रूप से जख्मी हो गए. डॉक्टरों के मुताबिक चार लोगों की हालत गंभीर बताई है. घायलों की पहचान गुड़िया देवी, सतीश चौधरी, सोनी देवी, गंगो देवी, मुस्कान कुमारी, हिमांशु कुमार, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी एवं अंजली कुमारी शामिल हैं.