नालंदा: बिहार शरीफ सदर अस्पताल में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मरीज ने खुद में कोरोना वायरस के लक्षण बताएं. इसके बाद अस्पताल के अन्य मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया. मामला नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव की है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक नौरंगा गांव निवासी उमेश राम के पुत्र गौतम कुमार बुधवार को अचानक बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा. उसने मुंह में मास्क लगा रखा था. अस्पताल पहुंचकर उसने कहा कि उसे खुद में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं.
बाहर रहकर मजदूरी करता है गौतम
परिजनों के अनुसार गौतम कुमार बिहार के बाहर दिल्ली और हरियाणा में मजदूरी का काम करता है. बीते 4 मार्च को वह वापस अपने गांव लौटा था. इसी बीच उसे बुखार, गले में दर्द, खांसी की समस्या हुई. मरीज ने बिंद के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया तो डॉक्टर ने उसे कोरोना होने की बात कही. जिसके बाद परिवार में दहशत का माहौल हो गया. परिवार वाले आनन-फानन में उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया और तत्काल इलाज शुरू किया.
जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल- डॉक्टर
डॉक्टर की मानें तो कोरोना संदिग्ध गौतम का इलाज किया जा रहा है. जल्द उसके ब्लड की जांच कराई जाएगी. डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक कोरोना की कोई पुष्टि नहीं हुई है. ये महज मरीज का भय भी हो सकता है. ब्लड रिपोर्टस आने के बाद ही आधिकारिक पुष्टि की जाएगी.