ETV Bharat / state

नालंदा में दोस्तों ने किया युवक का कत्ल, घर से बुलाकर गोलियों से किया छलनी - youth shot in nalanda bihar

बिहार के नालंदा (Nalanda News) में एक युवक को शराब माफियाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ गया. इससे नाराज होकर युवक के अपने ही दोस्तों ने उसे घर से बाहर बुलाकर चार गोली मार दी जिससे मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया.

nalanda crime news
nalanda crime news
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:07 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों (Nalanda Crime News ) के हौसले बुलंद है. ताजा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र (Islampur Police Station) के इलाके के अमरुदिया बीघा गांव से सटे इस्लामपुर गया रोड का है. जहां एक युवक को दिनदहाड़े चार गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 17 वर्षीय राजवीर यादव के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- Begusarai Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत

घटना के संबंध में मृतक के पिता रंजीत यादव ने बताया कि राजवीर कुमार के दोस्तों ने उसे घर से बाहर बुलाया था और रास्ते में ही उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया. जिससे युवक राजवीर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मृतक के पिता रंजीत यादव ने बताया कि राजवीर यादव के द्वारा पूर्व में शराब माफियाओं के विरुद्ध इस्लामपुर थाने में शिकायत की गई थी. शिकायत करने के बाद से ही उसकी जान पर खतरा बना हुआ था. राजवीर कुमार के दोस्तों ने पहले तो उसे घर से बाहर बुलाया और फिर एक के बाद एक चार गोलियों से भून डाला जिससे मौके पर ही राजवीर की मौत हो गई . घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के बाद कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों की मदद से इस्लामपुर गया रोड को घंटो जाम कर हंगामा किया.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही इस्लामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को समझाया बुझाया गया और हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वसान देने के बाद ही परिजनों ने जाम हटाया. फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. शेष तीन अभी भी फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और छापेमारी में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Buxar Crime News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवा RJD नेता की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें- वैशाली: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों (Nalanda Crime News ) के हौसले बुलंद है. ताजा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र (Islampur Police Station) के इलाके के अमरुदिया बीघा गांव से सटे इस्लामपुर गया रोड का है. जहां एक युवक को दिनदहाड़े चार गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 17 वर्षीय राजवीर यादव के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें- Begusarai Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, एक की मौत

घटना के संबंध में मृतक के पिता रंजीत यादव ने बताया कि राजवीर कुमार के दोस्तों ने उसे घर से बाहर बुलाया था और रास्ते में ही उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया. जिससे युवक राजवीर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मृतक के पिता रंजीत यादव ने बताया कि राजवीर यादव के द्वारा पूर्व में शराब माफियाओं के विरुद्ध इस्लामपुर थाने में शिकायत की गई थी. शिकायत करने के बाद से ही उसकी जान पर खतरा बना हुआ था. राजवीर कुमार के दोस्तों ने पहले तो उसे घर से बाहर बुलाया और फिर एक के बाद एक चार गोलियों से भून डाला जिससे मौके पर ही राजवीर की मौत हो गई . घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के बाद कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों की मदद से इस्लामपुर गया रोड को घंटो जाम कर हंगामा किया.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही इस्लामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को समझाया बुझाया गया और हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वसान देने के बाद ही परिजनों ने जाम हटाया. फिलहाल इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. शेष तीन अभी भी फरार हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और छापेमारी में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Buxar Crime News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवा RJD नेता की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें- वैशाली: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.