नालंदाः जिला में कोरोना कहर बन कर टूट रहा है. सोमवार को 59 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः पटनाः आशियाना नगर स्थित बंधन बैंक के 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
बिहारशरीफ के कमरूद्दीनगंज निवासी 35 वर्षीय युवक बताया जा रहा है. वह पिछले कुछ समय से बिमार चल रहा था. जांच कराने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद पावापुरी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को 59 नए मरीज सामने आए हैं. दो दिनों में कुल 136 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां फिलहाल 316 एक्टिव केस हैं.