ETV Bharat / state

नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बीच सड़क युवक को गोलियों से भूना - arjun chauhan

सोंनडीहा पुल के पास अपराधियों ने युवक को घेर लिया और उसके सिर में ताबड़तोड़ 8 गोलियां मारीं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रोते हुए परिजन
author img

By

Published : May 1, 2019, 1:26 PM IST

नालंदाः जिले में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात जिले के सरमेंरा थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव में अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पूरे परिवार को थी मारने की साजिश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अर्जुन चौहान अपने परिवार के साथ धनामा कायचक यज्ञ देखने गया था. यज्ञ देखकर जब वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था तो सोंनडीहा पुल के पास 10 की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया. बाद में उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. युवक को सिर में 8 गोली मारी गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल से परिवार के अन्य सदस्य जान बचाकर भागने में सफल रहे. परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की योजना बनाई थी.

मृतक का शव और बयान देते हुए भाई

गांव के लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजन ने बताया कि पूर्व में भी गांव के ही रामा यादव, राजू यादव, राकेश यादव, मदन यादव और राजकुमार यादव के साथ गोलीबारी की घटना को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर बीती रात इन लोगों ने मिलकर अर्जुन चौहान की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.

नालंदाः जिले में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात जिले के सरमेंरा थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव में अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पूरे परिवार को थी मारने की साजिश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अर्जुन चौहान अपने परिवार के साथ धनामा कायचक यज्ञ देखने गया था. यज्ञ देखकर जब वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था तो सोंनडीहा पुल के पास 10 की संख्या में अपराधियों ने उसे घेर लिया. बाद में उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. युवक को सिर में 8 गोली मारी गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल से परिवार के अन्य सदस्य जान बचाकर भागने में सफल रहे. परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की योजना बनाई थी.

मृतक का शव और बयान देते हुए भाई

गांव के लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजन ने बताया कि पूर्व में भी गांव के ही रामा यादव, राजू यादव, राकेश यादव, मदन यादव और राजकुमार यादव के साथ गोलीबारी की घटना को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर बीती रात इन लोगों ने मिलकर अर्जुन चौहान की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के बाद परिजन काफी डरे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.

Intro: नालंदा जिले में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तभी तो बीते रात जिले के सरमेंरा थाना अंतर्गत सोनडीहा गांव में एक युवक की 8 गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई।नालंदा जिले में अपराधियों का एक बार फिर से बोलबाला हो गया है तभी तो लगातार नालंदा जिले में गोलीबारी चोरी डकैती,समेत कई तरह की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। अब इसे लोकसभा चुनाव का असर कहें या फिर प्रशासन की ढीली पकड़, हर सूरत में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।Body: संबंध में बताया जाता है कि अर्जुन चौहान अपने परिवार के साथ धनामा कायचक यज्ञ देखने गए थे। यज्ञ देखकर जब अर्जुन चौहान अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे तो सोंनडीहा पुल के समीप 10 की संख्या में अपराधियों ने अर्जुन चौहान को घेर लिया और उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके की नजाकत को देखते हुए परिवार वालों ने जान बचाकर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी नहीं तो अपराधियों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की योजना बनाई थी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी गांव के ही रामा यादव राजू यादव राकेश यादव मदन यादव राजकुमार यादव के साथ गोलीबारी की घटना को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर बीती रात इन लोगों ने मिलकर अर्जुन चौहान की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।


बाइट--मधुसूदन पासवान चौकीदार सरमेरा
बाइट--विजेंदर चौहान मृतक का भाईConclusion:फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गया है पुलिस ने शव को कब्जे में ले के पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।लेकिन हत्या के बाद परिजन इस कदर जड़े हुए हैं कि पोस्टमार्टम होने के बाद डेड बॉडी को गांव ले जाने से काफी डर रहे हैं ले जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा का मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.