नालंदा: बिहार के नालंदा (crime in nalanda) में अवैध संबंध के कारण एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि युवक का संबंध जिस महिला के साथ था, उसी के परिवार वालों ने युवक को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेक दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना गिरियक प्रखंड पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसूआ गांव का है.
ये भी पढ़ें- अवैध संबंध से नाराज शख्स ने पत्नी और 4 महीने के बेटे को उतारा मौत के घाट, लाश को गंगा में फेंका
युवक की पीट-पीटकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर दास का अवैध संबंध गांव के ही एक शादी-शुदा महिला के साथ चल रहा था. इस बात की जानकारी दोनों के परिवार को था. बुधवार की शाम सात बजे महिला के परिवार वालों ने फोन कर युवक को बुलाया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर गला में गमछा लपेटकर हत्या (murder due to illicit relationship in Nalanda) कर दी गई और शव को नदी में फेक दिया. जिसके बाद आज युवक का शव हरगावा गांव के नदी से बरामद किया है.
जांच में जुटी पुलिस: युवक को मौत के घाट उतारने के बाद महिला के सभी परिवार घर छोड़ कर फरार हो गए है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"सुधीर दास का अवैध संबंध गांव के ही एक महिला से चल रहा था. बुधवार की शाम सात बजे महिला के परिवार वालों ने फोन कर बुलाया और इसके साथ बेरहमी से मारपीट कर गले में गमछा लपेटकर हत्या कर शव को नदी में फेक दिया".- सुनील कुमार, मृतक के भाई
ये भी पढ़ें- 'भाभी और देवर में थे अवैध संबंध, छिपाने के लिए नवविवाहिता को मार डाला'