ETV Bharat / state

नालंदा: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, 2 अन्य महिला घायल

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:23 PM IST

नालंदा जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस घटना में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. हालांकि इस मामले में ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

young man die in road accident
सड़क हादसे में युवक की मौत

नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिला प्रीति कुमारी और प्रमिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

युवक की मौत
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला कुछ दिन से बीमार चल रही थी. महिला के इलाज के लिए रहुई के दौलतपुर गांव से एक युवक बाइक से जा रहा था. इसी दौरान मंदिलपुर गांव के समीप सरमेरा बिहटा सड़क मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गुड्डू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
गुड्डू कुमार की डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी. गंभीर हालत में दोनों महिला को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ से पावापुरी रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिला प्रीति कुमारी और प्रमिला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

युवक की मौत
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला कुछ दिन से बीमार चल रही थी. महिला के इलाज के लिए रहुई के दौलतपुर गांव से एक युवक बाइक से जा रहा था. इसी दौरान मंदिलपुर गांव के समीप सरमेरा बिहटा सड़क मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गुड्डू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
गुड्डू कुमार की डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी. गंभीर हालत में दोनों महिला को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ से पावापुरी रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.