नालंदा: बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में एक बार फिर से चहल-पहल बढ़ गई है. बुधवार से न्यायालय के कार्य प्रारंभ हो गया. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय में सुबह 7:00 बजे से कामकाज शुरू हो गया. फिलहाल न्यायालय का कार्य फिजिकल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोनों माध्यमों से चलेगा.
कोरोना महामारी के वहज से न्यायालय का कामकाज भी ठप हो गया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही न्यायालय का कामकाज किया जा रहा था. जिससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लगभग ढाई महीने के लंबे समय तक न्यायालय के कामकाज ठप रहने के बाद काम शुरू हो गया. कोरोना महामारी को देखते हुए न्यायालय में उपस्थित होने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन करना है. न्यायालय में काम शुरू होने से अधिवक्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है.
सुबह से न्यायालय में रही भीड़
वहीं, न्यायालय में कामकाज शुरू होने से न्यायालय परिसर में चहल-पहल बढ़ गई है. सुबह से ही अधिवक्ता और मुकदमों से जुड़े लोग न्यायालय परिसर में पहुंचने लगे थे. हालांकि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है, जिसको लेकर लोगों को जागरूक रहने की भी अपील की जा रही है.