नालंदाः जिले में महज 24 घंटों के अंदर दहेज के खातिर दो विवाहिता की हत्या हो जाना सीएम नीतीश कुमार की दहेजबन्दी की बातों को खोखला साबित कर रहा है. ताजा मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके के सत्यारगंज का है. यहां दहेज की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जुलाई 2017 में हुई थी शादी
घटना के संबंध में मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि जुलाई 2017 में कुमारी स्वेता की शादी इस्लामपुर के देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र सौरभ कुमार से हुई थी. शादी के वक्त परिजनों ने दहेज के रूप में बहुत कुछ दिया गया था. शुरू से ही ससुराल वालों का लालच कम नहीं हुआ. क्योंकि लड़की के पिता सरकारी शिक्षक हैं, इसलिए इन लोगों की नजर विवाहिता के रुपयों पर थी.
10 लाख की हुई थी मांग
शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन थोड़ा वक्त बीत जाने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता के परिवार वालों से दहेज के रूप में रूप में 10 लाख की मांग करने लगे. रुपये नहीं देने पर विवाहिता के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. परिजनों का कहना है कि बीते सोमवार को ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता की खूब पिटाई की. जिसे वह अधमरी हो गई. फिर उसका गला दबाया और उसे फांसी के फंदे से लटका कर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः बक्सर: युवती की अधजली लाश मामले में नया मोड़, ऑनर किलिंग की शिकार हुई थी लड़की
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल इस मामले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र में पति समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में भी एक विवाहिता की जहर देकर हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है. उस मामले की जांच भी पुलिस कर रही है.