नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के बाद एक महिला की मौत हो गई. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खिरौना निवासी धर्मशिला देवी ने बीते गुरुवार को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लिया था. जिसके बाद रात से महिला की हालत बिगड़ने लगी. कुछ देर के बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें : Nalanda Crime: लोदीपुर 'नरसंहार' मामले में छबीलापुर थानाध्यक्ष निलंबित, SIT को जांच का जिम्मा
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि कोविड का इंजेक्शन लेने के बाद महिला की तबीयत आचनक बिगड़ने के बाद सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहुई लाया गया. जहा कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहने के चलते समय पर इलाज नहीं हो पाया. इसके कारण महिला की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की.
मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला को 24 घंटे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में कोविड-19 का टीका लगा था. कोविड-19 (COVID-19) का टीका लेने के कुछ घंटों बाद ही महिला के बदन और सिर दर्द की शिकायत शुरू हो गई. इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: 50 बीघा जमीन के लिए गरजी थी बंदूकें, देखते ही देखते बिछ गई 6 लाशें
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर लोगों को किसी तरह शांत कराया. वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हांलाकि अभी तक इस घटना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.