नालंदा: बिहार के नालंदा में हफ्तेभर से लापता महिला का शव बरामद (Dead Body Of Woman Recovered In Nalanda) हुआ है. चिकसौरा थाना क्षेत्र में महिला के शव होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वलधा नदी से बोरे में बंद शव को बरामद किया है. जिसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मृतक महिला के पति ने गांव के ही 4 बदमाशों पर अपहरण करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: सहरसा में बीच सड़क BA के छात्र की हत्या, बोले परिजन- 'हत्यारों को दो फांसी'
वलधा नदी से महिला का शव बरामद: दरअसल यह मामला नालंदा के वलधा नदी के पास का है. जहां पिछले सात दिनों पहले महिला का अपहरण किया गया था. जिसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पटना जिला से सटे सीमा क्षेत्र के वलधा नदी में बोरे में बंद फेंके गए लाश को देखा. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को बंद बोरी से निकाला. महिला के पति को इसकी जानकारी दी गई. तब जाकर महिला की पहचान हो पाई. मृतक महिला की पहचान बड़ही बिगहा निवासी स्विटी कुमारी (पति राजू पासवान) के रूप में की गई है.
पति ने लगाया हत्या का आरोप: पति राजू ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही चार बदमाशों ने मेरी पत्नी का अपह्रण किया है. जिसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को सात दिनों पहले ही दे दिया था. जिसके बाद आज पत्नी की हत्या करने के बाद नदी किनारे लाकर फेंक दिया गया है. इधर, चिकसौरा थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि एक सप्ताह पहले महिला के पति ने लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस उक्त महिला की तलाशी कर रही थी. पुलिस के तफ्तीश में कुछ भी सामने नहीं आ रहा था. तभी आज हमलोगों को नदी में बोरे में बंद लाश के होने की सूचना मिली. जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे और गोताखोरों ने नदी से लाश निकाला. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दी है. वहीं पुलिस मामले की अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
"गांव के ही चार बदमाशों ने मेरी पत्नी का अपह्रण करने के बाद हत्या किया है. हमने अपहरण करने की सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को सात दिन पहले ही दे दिया था. जिसके बाद आज हत्या के बाद नदी किनारे लाकर लाश को फेंक दिया गया है".- राजू पासवान, पति
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में पेड़ से शव लटकता मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस