ETV Bharat / state

WRONG नंबर से हुआ प्यार, मांग में सिंदूर डाल गुजारा साथ, साल पूरा होते ही प्रेमी छोड़कर हुआ फरार - Bihar police station

तीन बच्चों की मां को एक शख्स से रॉन्ग नंबर पर बात करते-करते प्यार (wrong number love story in Nalanda) हो गया. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खा ली. लेकिन एक साल साथ रहने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ने का प्लान बना डाला. खबर में पढ़ें महिला की पूरी कहानी...

दर-दर की ठोकर खा रही महिला
दर-दर की ठोकर खा रही महिला
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:29 AM IST

पटनाः प्यार, मोहब्बत और इश्क ये तीनों शब्द सुनने में तो बहुत अच्छे लगते हैं, कहते हैं कि हर इंसान को दूसरों के लिए दिल में स्नेह और प्रेम रखना चाहिए. लेकिन आज प्रेम का अर्थ धोखा, दिल लगी और शोषण में बदल गया है. ऐसा ही प्रेम की शिकार हुई नालंदा में एक महिला दर-दर की ठोकर खा रही है. बिहार थाना क्षेत्र (Bihar police station) के डॉक्टर कॉलोनी के पास अपने दो बच्चों के साथ महिला लोगों से अपने प्रेमी को वापस बुलाने की गुहार लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः प्यार में धोखा मिला तो आशिक की गली में माशूका ने रो-रोकर बताई दास्तां, खूब किया बवाल

पटना में छोड़कर फरार हुआ प्रेमीः अस्थावां थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया देवी की माने तो एक साल पहले उसे मालती गांव निवासी सुनील यादव मांग में सिंदूर भरकर उसे पानीपत ले गया. वहां साल भर रखने के बाद एक सप्ताह पहले यह कहकर पटना लेकर चला आया कि वहीं पर रहकर कमाई करूंगा. पटना आने के बाद वो घर से ड्राइविंग लाइसेंस लाने की बात कहकर फरार हो गया. एक सप्ताह तक वह अपने दो बच्चों के साथ पटना स्टेशन पर इंतजार करने के बाद बिहारशरीफ चली आई और नगर थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. वहीं, सारी बात सुनकर थानाध्यक्ष ने दूसरे थाने का मामला होने के कारण उसे वहां जाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ेंः अंजली और विवेक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत

रॉन्ग नंबर पर हुआ था प्यारः दरअसल 2 साल पूर्व गुड़िया देवी के पति की कैंसर से मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह अपने तीन बच्चों के संग अस्थावां में किराए पर मकान लेकर अपनी मां के साथ रहने लगी. इसी बीच साल भर पहले रॉन्ग नंबर लगने के कारण सुनील से बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद सुनील उसकी मांग में सिंदूर भरकर दो बच्चों को लेकर पानीपत चला गया. जबकि अपनी एक बच्ची को गुड़िया ने मां के पास छोड़ दिया. साल भर साथ रहने के बाद गुड़िया के प्रेमी ने उसे छोड़ने का प्लान बना लिया और पटना में लाकर छोड़ दिया.

दर-दर की ठोकरें खा रही महिलाः महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी 12 साल की है, बेटा 8 साल और 5 साल का है. अपने प्रेमी से धोखा खाने के बाद महिला न्याय की आस लगाए दर-दर की ठोकरें खा रही है. अब न वह मायके जा सकती है न ही ससुराल. उसे अपने किए पर पछतावा भी हो रहा है. पति के मरने के बाद जिसे अपना सहारा समझकर उसने भरोसा किया, वो बीच मजधार में ही उसे छोड़कर चला गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः प्यार, मोहब्बत और इश्क ये तीनों शब्द सुनने में तो बहुत अच्छे लगते हैं, कहते हैं कि हर इंसान को दूसरों के लिए दिल में स्नेह और प्रेम रखना चाहिए. लेकिन आज प्रेम का अर्थ धोखा, दिल लगी और शोषण में बदल गया है. ऐसा ही प्रेम की शिकार हुई नालंदा में एक महिला दर-दर की ठोकर खा रही है. बिहार थाना क्षेत्र (Bihar police station) के डॉक्टर कॉलोनी के पास अपने दो बच्चों के साथ महिला लोगों से अपने प्रेमी को वापस बुलाने की गुहार लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः प्यार में धोखा मिला तो आशिक की गली में माशूका ने रो-रोकर बताई दास्तां, खूब किया बवाल

पटना में छोड़कर फरार हुआ प्रेमीः अस्थावां थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया देवी की माने तो एक साल पहले उसे मालती गांव निवासी सुनील यादव मांग में सिंदूर भरकर उसे पानीपत ले गया. वहां साल भर रखने के बाद एक सप्ताह पहले यह कहकर पटना लेकर चला आया कि वहीं पर रहकर कमाई करूंगा. पटना आने के बाद वो घर से ड्राइविंग लाइसेंस लाने की बात कहकर फरार हो गया. एक सप्ताह तक वह अपने दो बच्चों के साथ पटना स्टेशन पर इंतजार करने के बाद बिहारशरीफ चली आई और नगर थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. वहीं, सारी बात सुनकर थानाध्यक्ष ने दूसरे थाने का मामला होने के कारण उसे वहां जाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ेंः अंजली और विवेक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत

रॉन्ग नंबर पर हुआ था प्यारः दरअसल 2 साल पूर्व गुड़िया देवी के पति की कैंसर से मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह अपने तीन बच्चों के संग अस्थावां में किराए पर मकान लेकर अपनी मां के साथ रहने लगी. इसी बीच साल भर पहले रॉन्ग नंबर लगने के कारण सुनील से बातचीत होने लगी. बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद सुनील उसकी मांग में सिंदूर भरकर दो बच्चों को लेकर पानीपत चला गया. जबकि अपनी एक बच्ची को गुड़िया ने मां के पास छोड़ दिया. साल भर साथ रहने के बाद गुड़िया के प्रेमी ने उसे छोड़ने का प्लान बना लिया और पटना में लाकर छोड़ दिया.

दर-दर की ठोकरें खा रही महिलाः महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी 12 साल की है, बेटा 8 साल और 5 साल का है. अपने प्रेमी से धोखा खाने के बाद महिला न्याय की आस लगाए दर-दर की ठोकरें खा रही है. अब न वह मायके जा सकती है न ही ससुराल. उसे अपने किए पर पछतावा भी हो रहा है. पति के मरने के बाद जिसे अपना सहारा समझकर उसने भरोसा किया, वो बीच मजधार में ही उसे छोड़कर चला गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.