नालंदा : बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मी (PNB bank worker died in Nalanda) की मौत हो गई. घटना रहुई थाना क्षेत्र सोसंदी गांव के निकट की है. बैंककर्मी के पति उसे अपने कार से नालंदा छोड़ने जा रहे थे. तभी सोसंदी गांव के पास गाड़ी का एक चक्का पंचर हो गया. जिसे देखने के लिए गाड़ी की खिड़की से ज्योत्सना कुमारी ने सिर बाहर किया. उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिर में टक्कर दी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में धू-धूकर जली बाइक... एक भाई की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
रास्ते में कार का चक्का हो गया पंचर : सुबह पति अपने कार से नवादा पहुंचाने के लिए निकले थे. उस दौरान गाड़ी का एक चक्का पंचर हो गया. जिसे देखने के लिए गाड़ी के खिड़की से ज्योत्सना ने सिर बाहर किया उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिर में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिससे इसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
नवादा पीएनबी में जॉब करती थी महिला : रहुई थाना क्षेत्र सोसंदी गांव के (Rahui police station area Sosandi village )पास तेज रफ्तार ट्रक की ने सिर में टक्कर दी. जिससे नवादा में पदस्थापित पंजाब नेशनल बैंक के महिला कर्मी ज्योत्सना कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. परिजनों ने बताया रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव निवासी संजीव कुमार की पत्नी नवादा पीएनबी में जॉब करती थी.
"रहुई थाना क्षेत्र सोसंदी गांव के पास कार का चक्का पंचर हो गया. चक्का को देखने के लिए गाड़ी के खिड़की से ज्योत्सना ने सिर बाहर किया उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने सिर में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. घटनास्थल पर ही उसका मौत हो गई." - परिजन
ये भी पढ़ें : जल्दबाजी ना करें..! ट्रेन से कटकर तीन की मौत, भागलपुर से जा रहे थे खगड़िया