नालंदा(अस्थावां): जिले के सरमेरा थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना में सरकारी राशि का गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें सरमेरा पंचायत के वार्ड संख्या-2 के वार्ड सदस्य सुनीता देवी और वार्ड संख्या-2 के वार्ड सचिव मुनचुन कुमार का नाम शामिल है. सरमेरा थाना पुलिस ने उन्हे थाना एरिया के सरमेरा बसेरतर गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सरकारी राशि गबन करने और फर्जीवाड़े के मामले में पूर्व मुखिया और रोजगार सेवक पर लटका तलवार
सरकारी राशि गबन करने का मामला
सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ सरकारी राशि गबन करने के मामले में सरमेरा पंचायत के पंचायत सचिव सुरेंद्र राम द्वारा गत 19 मार्च 2020 को सरमेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इस प्राथमिकी में वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत नल जल और गली नाली का कार्य मानक के अनुसार पुरा नहीं करने और प्राक्कलन राशि 8 लाख 10 हजार रुपये का गबन करने का जिक्र किया गया था.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
अनुसंधान के क्रम में दोनों के खिलाफ लगाया गया आरोप सत्य पाया गया है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.