नालंदा: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर आगामी द्वितीय चरण में 3 नवंबर को विधानसभा का मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को पोस्टल बैलट के माध्यम से बुजुर्गों ने वोट किया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता, दिव्यांग और कोरोना संक्रमित मरीजों से खास तरीके से मतदान कराने का तय किया गया है. इसी कड़ी में मतदान कर्मी घर-घर जाकर असहायों से मतदान करवा रहे हैं. उनसे पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट लिया जा रहा है.
वोट देकर खुश नजर आए लोग
बता दें कि पोस्टल बैलट के माध्यम से जिन लोगों ने मतदान करने के लिए अपनी सहमति दी थी, वहां चुनावी अधिकारियों ने घर-घर पहुंच कर मतदान कराया. जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों में लोगों को चिन्हित कर उनके घर जाया गया और उनके सहमति के अनुसार मतदान कराया गया. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में अपना बहुमूल्य वोट देने वाले मतदाताओं में काफी खुशी देखने को मिली.