नालंदा: जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव में बीते 15 अगस्त को एक बुजुर्ग महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके विरोध में रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने समाहरणालय का घेराव किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है.
वहीं, इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दिन पुलिस पहुंची तो थी, लेकिन उसके बाद एक भी दिन पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना नहीं किया है.
महिला की हत्या का मामला
गौरतलब हो कि बीते 15 अगस्त को श्यामा देवी घर में अकेली सो रही थी. इसी बीच रात में लूटपाट की नीयत से कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुस गए और घर में रखे जेवर सहित करीब 4 लाख रुपये चुरा लिये. इस दौरान चोरों के घर में घुसने की भनक पाकर महिला जाग गई थी, जिसके बाद अपराधियों ने महिला को अकेली पाकर उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाये आरोप
वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया कि पुलिस एक सप्ताह बाद भी अब तक इस मामले में किसी भी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है, जिसके कारण उन लोगों को आज समाहरणालय पहुंचकर घेराव करना पड़ा है. वहींस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका.