नालंदा: बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के संबंध में ऐसा कहा जा रहा है कि युवक को सुअर चोरी के आरोप में पीटा गया है. युवक की लाठी, डंडा और लात से पिटाई की जा रही है.
मामला लहेरी थाना क्षेत्र के गौरक्षणि का बताया जा रहा है. इस वीडियो में युवक की क्रूरता के साथ पिटाई की जा रही है. हालांकि, वीडियो में कुछ लोग ऐसा करने से मना भी कर रहे हैं. बावजदू इसके तकरीबन आधा दर्जन लोग युवक पर हमला करते दिख रहे हैं.
पुलिसिया कार्रवाई शुरू
मौका-ए-वारदात पर पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोग फरार हो गए. लॉकडाउन के दौरान बिहारशरीफ शहर के पॉश इलाके में इस तरह की घटना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते दिख रही है. फिलहाल, युवक का इलाज करवाया जा रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.
(ईटीवी भारत किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ग्राउंड जीरो पर चल रही चर्चा के आधार पर खबर संकलित की गई है.)