नालंदा: बिहार के नालंदा में बीते रात कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर भू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये थे. घटना बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले की है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of attack on police team) हो रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, रोड़ेबाजी में 3 पुलिसकर्मी जख्मी
पुलिस टीम पर हमला का वीडियो वायरल: पुलिस ने हुए हमले में घायल दो पुलिस कर्मियों को डॉक्टर ने इलाज के बाद आराम करने की सलाह देते हुए घर भेज दिया है, वहीं एक पुलिस कर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इधर, मंगलवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जान बचाकर भागते दिखे पुलिस कर्मी: वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि भू माफियाओं के डर से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस कर्मी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं. इस घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. आपको बताते चलें कि इसी जमीन मामले को लेकर हाल ही में बिहार थाना के वर्तमान और पूर्व थानाध्यक्षों को निलंबित किया जा चुका है.
जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई: दरअसल नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कल लोक शिकायत निवारण के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिन जगहों पर जमीन अतिक्रमण किया हुआ है, उसे जल्द से जल्द अतिक्रम मुक्त करेवाने का निर्देश दिया था. उसी निर्देश का पालन करते हुए सीओ और पुलिस की टीम बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ले में अतिक्रम हटाने गई थी, तभी पुलिस टीम पर हमला हो गया.
जमीन विवाद का मामला कोर्ट में लंबित: आपको बताते चलें कि यह लैंड डिस्प्यूट का मामला कोर्ट में लंबित है. इसके बावजूद भू माफियाओं द्वारा जबरदस्ती उसकी घेराबंदी कर कब्जा करने की कोशिश की जारी है. इसको लेकर इस इलाके में अक्सर तनाव का माहौल बना रहता है.
ये भी पढ़ें- 'मार रे ई पुलिसवाला के...' उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जान बचाकर भागी पुलिस