नालंदाः पूरे बिहार में पैक्स के चुनाव चल रहे हैं. वहीं, जिले में प्रथम चरण के चुनाव के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मियों को पहुंचाने के लिए अभियान चला कर छोटे-बड़े वाहनों को जब्त किया जा रहा है. जबत वाहनों को बिहार शरीफ प्रखण्ड कार्यालय में पार्क किया गया है.
चुनाव के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि बिहार शरीफ में पैक्स का मतदान 9 दिसंबर होगा. मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए वाहनों की जरूरत होती है. इसके लिए वाहन कोषांग ने गाड़ियों को जब्त किया है. जिसमें 35 छोटी गाड़ी और 12 बड़ी गाड़ी शामिल है.
वाहन मालिकों को दिया गया लॉग बुक
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों का लॉग बुक दे दिया गया है. रविवार को सभी मतदान कर्मी को मतदान केंद्रों पर भेजा जायेगा. जब्त वाहनों के जरिए मतदान कर्मियों को उनके चुनाव केंद्रो पर भेजा जायेगा. ताकि चुनाव को सही समय पर शुरू कराया जा सके. वहीं, मतदान केंद्र पर सपरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे.