ETV Bharat / state

बिहार शरीफ: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर स्थानांतरित की गई सब्जी मंडी, जानें कहां क्या रहेगा उपलब्ध - deepnagar stadium

सब्जी के थोक विक्रेता अब दीपनगर स्टेडियम से कारोबार करेंगे. बाजार समिति में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में हो रही दिक्कत को देखते हुए यह फैसला लिया गया.

सब्ज़ी
सब्ज़ी
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:43 PM IST

नालंदा: सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराने में प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन रहे बाजार समिति प्रांगण के लिए नई कार्ययोजना तैयार की गई है. अधिकारियों ने बैठक में निर्णय लिया कि बाजार समिति के प्रांगण में अब सिर्फ आलू, प्याज एवं फल की थोक बिक्री होगी.

खुदरा विक्रेताओं के लिए की है व्यवस्था
वहीं, हरी सब्जी के थोक विक्रेताओं को बिहारशरीफ बाजार समिति के प्रांगण से दीपनगर स्टेडियम स्थानांतरित किया गया है. फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के लिए रामचंद्रपुर बस स्टैंड रोड के एक लेन में बैरिकेडिंग लगा कर व्यवस्था की जा रही है.

vegetable
अधिकारियों ने लिया निर्णय

सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से लिया गया निर्णय
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से जिला प्रशासन लोगों की भीड़ कम करने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहा है. बाजार समिति के प्रांगण में किसी प्रकार के फल एवं सब्जी की खुदरा बिक्री की अनुमति नहीं होगी. इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर इसका निर्णय लिया गया.

सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएगी कार्रवाई
इस व्यवस्था को कल से ही लागू करने के लिए निर्देश दिया गया है, जिसके बाद आवश्यकतानुसार पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. सुबह 4:00 बजे से ही बाजार समिति प्रांगण में पुलिस बल डीएम मौजूद हो जाएंगे. सब्जी दुकानदारों को बाजार समिति से स्थानांतरित कर दीप नगर स्टेडियम में भेजा जाएगा.

नालंदा: सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराने में प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन रहे बाजार समिति प्रांगण के लिए नई कार्ययोजना तैयार की गई है. अधिकारियों ने बैठक में निर्णय लिया कि बाजार समिति के प्रांगण में अब सिर्फ आलू, प्याज एवं फल की थोक बिक्री होगी.

खुदरा विक्रेताओं के लिए की है व्यवस्था
वहीं, हरी सब्जी के थोक विक्रेताओं को बिहारशरीफ बाजार समिति के प्रांगण से दीपनगर स्टेडियम स्थानांतरित किया गया है. फल एवं सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के लिए रामचंद्रपुर बस स्टैंड रोड के एक लेन में बैरिकेडिंग लगा कर व्यवस्था की जा रही है.

vegetable
अधिकारियों ने लिया निर्णय

सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से लिया गया निर्णय
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के उद्देश्य से जिला प्रशासन लोगों की भीड़ कम करने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहा है. बाजार समिति के प्रांगण में किसी प्रकार के फल एवं सब्जी की खुदरा बिक्री की अनुमति नहीं होगी. इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर इसका निर्णय लिया गया.

सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाएगी कार्रवाई
इस व्यवस्था को कल से ही लागू करने के लिए निर्देश दिया गया है, जिसके बाद आवश्यकतानुसार पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. सुबह 4:00 बजे से ही बाजार समिति प्रांगण में पुलिस बल डीएम मौजूद हो जाएंगे. सब्जी दुकानदारों को बाजार समिति से स्थानांतरित कर दीप नगर स्टेडियम में भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.