नालंदा: सब्जी की खेती के लिए पूरे बिहार में प्रसिद्ध बिहार शरीफ इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिसमें सब्जियां भी शामिल है. खेतों में लगे पानी से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, इसके कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ का पानी खेतों में जमा होने से खासकर फूल गोभी की सब्जी को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा भिंडी, मूली, कद्दू, मिर्च का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि इन सब्जियों की उपज से ही उनका और उनके परिवार का भरण पोषण चलता है.
कई इलाकों में सब्जियां हुई नुकसान
बिहार शरीफ के आशानगर, सोहसराय, सलेमपुर, बबुरबन्ना, बियाबानी, दीपनगर सहित अन्य कई इलाकों में फूलगोभी की बड़े पैमाने पर खेती हो रही थी. इन जगहों पर बाढ़ का कहर बरपा और किसानों की खेती को काफी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना कि इनका परिवार खेती पर ही निर्भर है. यहां उगाई गई सब्जियों को बिहार सहित अन्य इलाकों में भी भेजा जाता है. लेकिन बड़े पैमाने पर आई बाढ़ ने सब कुछ खत्म कर दिया.
बारिश से सब्जियों के भाव बढ़े
सब्जी विक्रेता दुखी साह ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जियों की आवक कम हो गयी है. परवल, नेनुआ और करेला जैसी सब्जियों की फसल ज्यादा पानी के कारण गलने लगती है. इस वजह से उनका उत्पादन कम हो जाता है. उन्होंने बताया कि 30 रुपये बिकने वाला परवल अब 50 से 60 रुपये, 25 रुपये बिकने वाला कद्दू, बैंगन और पत्ता गोभी 40 रुपये, 30 रुपये तक बिकने वाला टमाटर 40 रुपये तक, 30 रुपये वाला नेनुआ 40 रुपये, 40 रुपये किलो वाला करेला अब 60 रुपये, 60 रुपये किलो तक बिकने वाली हरी मिर्च 160 रुपये किलो तक पहुंच गयी है.