ETV Bharat / state

नालंदा के शहरी क्षेत्रों में भी चलेगा टीकाकरण एक्सप्रेस - नालंदा में टीकाकरण

नालंदा में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जायेगा. इसके माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के लोगों को कोविड-19 टीका ऑन द स्पॉट निबंधन के माध्यम से लगाया जाएगा.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:14 PM IST

नालंदा: कोविड-19 टीकाकरण (Covid vaccination) के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है.

इस अभियान के क्रियान्वयन को लेकर पहले ही सभी नगर निकायों के साथ विभागीय स्तर पर बैठक की जा चुकी है. इस अभियान के तहत सभी नगर निकायों के वार्डों में चिन्हित सार्वजनिक स्थल, भवन में टीकाकरण एक्सप्रेस भ्रमण करेगा.

ये भी पढ़ें- DM ने 34 टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45+ को मिलेगा लाभ

टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना
टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के लोगों को कोविड-19 टीका ऑन द स्पॉट निबंधन के माध्यम से लगाया जाएगा. अभियान के क्रियान्वयन को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने नगर निगम बिहार शरीफ के मेयर, नगर आयुक्त और अन्य नगर निकायों के चेयरमैन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

सभी नगर निकायों द्वारा इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए वार्डों में उपयुक्त सार्वजनिक स्थल, भवन चिन्हित किया जा रहा है. टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से चलंत टीकाकरण दल वार्ड के निर्धारित स्थल पर जाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करेगी.

टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
सभी नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के बीच टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए आईसीडीएस, शिक्षक गण के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लेने को कहा है.

लोगों को समझना होगा की वर्तमान परिवेश में आने वाले समय में सामान्य जीवन यापन के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है. इसलिए लोग अनिवार्य रूप से टीका लें. सभी नगर निकायों को टीकाकरण के लिए चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था का पूर्व से इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

नालंदा: कोविड-19 टीकाकरण (Covid vaccination) के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है.

इस अभियान के क्रियान्वयन को लेकर पहले ही सभी नगर निकायों के साथ विभागीय स्तर पर बैठक की जा चुकी है. इस अभियान के तहत सभी नगर निकायों के वार्डों में चिन्हित सार्वजनिक स्थल, भवन में टीकाकरण एक्सप्रेस भ्रमण करेगा.

ये भी पढ़ें- DM ने 34 टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45+ को मिलेगा लाभ

टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना
टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के लोगों को कोविड-19 टीका ऑन द स्पॉट निबंधन के माध्यम से लगाया जाएगा. अभियान के क्रियान्वयन को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने नगर निगम बिहार शरीफ के मेयर, नगर आयुक्त और अन्य नगर निकायों के चेयरमैन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

सभी नगर निकायों द्वारा इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए वार्डों में उपयुक्त सार्वजनिक स्थल, भवन चिन्हित किया जा रहा है. टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से चलंत टीकाकरण दल वार्ड के निर्धारित स्थल पर जाकर लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करेगी.

टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
सभी नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के बीच टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए आईसीडीएस, शिक्षक गण के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लेने को कहा है.

लोगों को समझना होगा की वर्तमान परिवेश में आने वाले समय में सामान्य जीवन यापन के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है. इसलिए लोग अनिवार्य रूप से टीका लें. सभी नगर निकायों को टीकाकरण के लिए चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था का पूर्व से इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.