ETV Bharat / state

Nalanda News: सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस जवानों को पीटा - नालंदा में ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़कर पीटा

नालंदा में सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. सड़क पर आगजनी की और पुलिस के साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने पुलिस जवानों को खदेड़कर पीटा. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नालंदा में पुलिस की पिटाई
नालंदा में पुलिस की पिटाई
author img

By

Published : May 13, 2023, 12:58 PM IST

नालंदा में पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम (Road Jam For Girl Child Dead In Nalanda) कर दिया. हिलसा थरथरी पथ को आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत के बाद बवाल काटा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुट गई, लेकिन तभी उन सभी उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान घटनास्थल पर तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- Patna News: उत्पाद पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित, सड़क पर उतरकर किया विरोध-प्रदर्शन

पुलिस की टीम पर हमला: शहर के हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने कैसे पुलिस की टीम पर हमला किया और खदेड़कर वहां से भगाया. हिलसा थरथरी पर इस तरह की सूचना मिलने के बाद कई और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. तभी से छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि इसी पथ पर फरवरी में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए जा रही थी. तभी उसे एक वाहन ने कुचल दिया था. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया था. वहां तीन दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई.

इंटरमीडिएट एग्जाम देने जाते समय बच्ची का हादसा: अरपा पंचायत के भट्ट बीघा गांव निवासी अरुण प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी कचरिया विद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थी. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ. फिलहाल शनिवार को सड़क जाम को छुड़ाने के लिए हिलसा पुलिस एवं चंडी पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी दौरान आक्रोशित होकर लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की.

नालंदा में पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल

नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम (Road Jam For Girl Child Dead In Nalanda) कर दिया. हिलसा थरथरी पथ को आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत के बाद बवाल काटा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुट गई, लेकिन तभी उन सभी उग्र ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान घटनास्थल पर तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें- Patna News: उत्पाद पुलिस की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित, सड़क पर उतरकर किया विरोध-प्रदर्शन

पुलिस की टीम पर हमला: शहर के हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने कैसे पुलिस की टीम पर हमला किया और खदेड़कर वहां से भगाया. हिलसा थरथरी पर इस तरह की सूचना मिलने के बाद कई और थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. तभी से छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि इसी पथ पर फरवरी में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए जा रही थी. तभी उसे एक वाहन ने कुचल दिया था. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया था. वहां तीन दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गई.

इंटरमीडिएट एग्जाम देने जाते समय बच्ची का हादसा: अरपा पंचायत के भट्ट बीघा गांव निवासी अरुण प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी कचरिया विद्यालय में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थी. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ. फिलहाल शनिवार को सड़क जाम को छुड़ाने के लिए हिलसा पुलिस एवं चंडी पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी दौरान आक्रोशित होकर लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.