नालंदा: हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ पुल के पास मक्के के खेत से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया है. हालांकि, इस दौरान काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, बावजूद शव का शिनाख्त नहीं हो पाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रथम दृष्टि में दूसरे जगह से अधेड़ की हत्या कर उसका शव यहां लाकर फेंकने का प्रतीत होता है. घटना को लेकर 302 IPC अंतर्गत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें...दरभंगा: 13 दिन बाद राकेश कुमार का शव पहुंचा गांव, तौकते तूफान में डूब गया था जहाज
'अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की पहचान नहीं होने के कारण उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल स्थित शीतगृह में रखा जाएगा. तीन चार दिनों के लिये उसे पहचान के लिये रखा जाएगा. पहचान नहीं होने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई करते हुए दाह दाह संस्कार किया जाएगा या फिर पहचान होने पर उसके परिजनों को सौंप दी जाएगी'. - चंद्रशेखर सिंह, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें...पटना: 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान