नालंदा: जिले के चंडी थाना के अंतर्गत गोपी बीघा गांव के समीप सोमवार की शाम बेकाबू बोलेरो की चपेट में आने से दो युवक घायल हो गए थे. मौके से स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.
पढ़ें: नालंदा: यात्रियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, दर्जन भर घायल
तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट आ गये थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक तुलसी गढ़ गांव सामान की खरीदारी करने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. मृतकों की पहचान गोपी बीघा गांव निवासी हरदेव पासवान का पुत्र पवन कुमार और बिजेंदर पासवान के पुत्र उज्जवल कुमार के रूप में की गई.
पढ़ें: नालंदा: सड़क दुर्घटना में किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने किया हरनौत चंडी मार्ग को जाम
आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हरनौत चंडी मार्ग को जाम कर दिया. सोमवार देर रात तक पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. वहीं, पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.