नालंदा: एक बार फिर बिहार के नालंदा में सड़क हादसा (Road Accident in Nalanda) हुआ है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. चंडी थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर शहर से तीनों लोग गांव की ओर लौट रहे थे. तभी सड़क पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. बाइक पर सवार तीन लोगों में एक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. मृतक की पहचान लालू कुमार पिता (शत्रुधन जमादार) के रुप में हुई. दूसरे युवक मनीष कुमार पिता (सुबोध प्रसाद) की पहचान की गई. वहीं घायल युवक का नाम विकास कुमार पिता (धनेश जमादार) है. तीनों युवक चंडी थाना क्षेत्र के गौरी बीघा गांव के निवासी बताये जाते हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया. वहीं, ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर
वहीं, दूसरी घटना राजगीर थाना कुंड की है. जहां एक युवक की नहाने के दौरान मौत हो गई. जिसकी सूचना वहां मौजूद एक महिला ने दी. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला निवासी चंद्रप्रकाश पिता (स्व.ओमप्रकाश) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP