नालंदा: जिस जिंदगी में भाव और संवेदना मूल तत्व होते थे. अब उन्हें या तो दरकिनार किया जा रहा या फिर उनका होना जरूरी नहीं समझा जा रहा है. कुछ ऐसा ही वाक्या नालंदा में हुआ है. सड़क हादसे में मामा ((Two killed in Nalanda accident)) और भांजी की मौत हो गई. जबकि चार साल का भांजा घायल होकर छटपटा रहा था. तभी कुछ लोग अपनी संवेदना को दरकिनार करते मृतक मामा के पॉकेट से मोबाइल और पर्श लेकर भाग गये. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र शेरपुर गांव के पास की है.
ये भी पढ़ें: Nalanda News: वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में गया था फसल कटवाने
ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर: अस्थावां थाना क्षेत्र शेरपुर गांव के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और कार्रवाई में जुट गई है. भीषण सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक पर तीन लोग सवार थे. जिनमें एक युवक और दो किशोर सवार थे.
मृत युवक के पॉकेट से मोबाइल व पर्स लेकर फरार : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लोग मदद करने के नाम पर कुछ लोग मृतक युवक के पॉकेट से मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गया है. युवक बाइक से भांजा और भांजी को लेकर बिहार शरीफ के खंदकपर से नानी घर सरबहदी गांव मानपुर जा रहा था. तभी तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर कुचल कर फरार हो गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
"मामा बाइक से भांजा और भांजी को लेकर बिहार शरीफ के खंदकपर से नानी घर सरबहदी गांव मानपुर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर कुचल कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मृतक युवक के पॉकेट से मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है." -परिजन
तफ्तीश में जुटी पुलिस:मृतक मामा की पहचान 15 वर्षीय भूषण मालाकार उमेश मालाकार और छह वर्षीय भांजी माही कुमार के पिता धीरेंद्र मालाकार है और घायल भांजा चार वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई है. 4 साल का भांजा सुरक्षित पुलिस के कब्जे में है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.