नालंदा: जिले में रविवार की रात सिलाव थाना क्षेत्र के बिन्दीही गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. वहीं, इस हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी मेडिकल अस्पताल पटना भेजा गया.
बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिन्दीही गांव के समीप दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दोनों बाइकों की गति काफी तेज थी. बाइक के अनियंत्रित होने से यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें:महागठबंधन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा पत्र, कहा- 11 मांगों को पूरा करे सरकार
एक मृतक की नहीं हो पायी पहचान
थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई. जिस बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हुई थी, उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.