नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क हादसा (Road Accident In Nalanda) हुआ है. जिले के चंडी थाना क्षेत्र में ट्रक ने जुगाड गाड़ी को रौंद डाला. इस हादसे में जुगाड़ गाड़ी पर सवार 3 लोगों में से दो की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह घटना माधोपुर बाजार में हुई है.
ये भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत
बेलगाम ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत: माधोपुर बाजार की भीड़ से निकलने के बाद बेलगाम ट्रक ने खड़ी जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकालकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से सदर अस्पताल में रेफर किया गया. वहीं डॉक्टरों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. मृतक की पहचान पुलिस ने कर ली है. मृतक व्यक्तियों की पहचान विशुनपुर गांव निवासी श्यामदेव यादव और सुनील राम के रुप में हुई है. इस हादसे में जख्मी हुए देवेन्द्र यादव को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. यहां भी उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत
तीनों कर रहे थे सवारी का इंतजार: घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ये तीनों लोग माधोपुर के समीप अपने वाहन को खड़ी कर सवारी का इंतजार किया करते थे. रविवार की शाम को भी सवारी का ही इंतजार कर रहे थे. इसी बीच नूरसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दिया और पास के दीवार से जा टकराया. उसके बाद ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया. जिसके बाद रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बिहार शरीफ रेफर कर दिया. वहीं, थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP