नालंदा: जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 2 विवाहिता की मौत (Murdered For Dowry In Nalanda) से हड़कंप मच गया है. दोनों ही मामलों में ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना (Married Woman Murdered In Nalanda) का आरोप लगाया गया है. फिलहाल सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं.
नालंदा में जहर देकर विवाहिता की हत्या: पहली घटना सोहसराय थाना क्षेत्र सिंगारहाट मोहल्ला की है, जहां दहेज नहीं देने पर विवाहिता को जहर देकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान राजीव उर्फ बल्ली गोप की 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है. शेखपुरा जिला के तेउस गांव निवासी मृतका के पिता प्रकाश यादव ने बताया कि उनकी बेटी की 6 साल पहले शादी हुई थी. पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर मायके वाले जब श्रृंगारहाट मोहल्ला पहुंचे तब तक ससुराल के सभी सदस्य फरार हो चुके थे.
"शादी के समय 5 लाख की डिमांड की गई थी, जिसमें से दो लाख रुपए दे दिया गया था. इसके बाद से ही 3 लाख रुपए की खातिर बार-बार बेटी के साथ मारपीट किया जाता था और प्रताड़ित किया जाता था. इसी रुपए की खातिर गुरुवार को पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई के बाद उसे जबरन जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई."- पूनम देवी के पिता
दहेज के लिए बनाया जा रहा था दबाव: वहीं, दूसरी घटना तेलहाड़ा क्षेत्र के चंदापार गांव की है. अंजनी देवी टेकारी निवासी की शादी राकेश यादव से 2021 में बड़ी धूम धाम से हुई थी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मार डाला गया. हत्या करने के बाद ससुराल के सभी लोग घर बंद कर फरार हो गए हैं. 3 लाख रुपए के लिए अंजनी पर दबाव डाला जा रहा था. जब उसने अपने पिता से पैसे मांगने से इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई.
"उसे किसी खाने की चीज में जहर मिलाकर खिला दिया गया था. पैसों के लिए ससुराल वाले और पति बुरी तरह से मारपीट करते थे. 3 लाख की मांग कर रहे थे."- अंजनी देवी के परिजन
पुलिस कर रही छानबीन: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.