नालंदा: जिले के वेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई. दोनों भाई घर के पास खेत में खेल रहे थे, जहां वो बिजली की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जर्जर तार होने की वजह से हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि दोनों भाई मिथुन कुमार और तरुण कुमार स्कूल में पढ़ने के बाद खेत के पास खेल रहे थे. इसी दौरान वो खेत के पास से गुजर रहे जर्जर तार की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जिसके खेत में ये जर्जर तार फैला था, उसने दोनों बच्चों को पास केगड्ढे में फेंक दिया और लाइन काटकर फैले तार को समेट दिया. जिससे किसी को शक नहीं हो.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. एक साथ दोनों चचेरे भाईयों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.