नालंदा: बिहार के नालंदा (Crime In Nalanda) में एक होटल के कमरे से दो शव मिलने से सनसनी मच गयी है. मामला बिहार थाना क्षेत्र (Bihar Police Station Area) इलाके के खन्दकपर का है जहां न्यू बुद्धा इंटरनेशनल गेस्ट हाउस (New Buddha International Guest House in Nalanda) के एक कमरे से एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें- Firing in Katihar: अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में KMCH में भर्ती
होटल के कमरे से युवक और युवती का शव बरामद: वहीं इस घटना के सम्बंध में होटल संचालक ने बताया कि दोनों पति पत्नी थे और दोनों नई दिल्ली जाने के लिए एक दिन पहले ही बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन से सटे निजी होटल में ठहरे थे. दोनों ने रात में खाना भी खाया लेकिन जब सुबह काफी देर तक कमरे से किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तो होटलकर्मियों को आशंका हुई. आनन फानन में होटल कर्मियों ने इसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दी. जब बदबू आना शुरू हुआ तो होटल का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा तोड़ने पर दोनों का शव कमरे के बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर कुछ भी बोल नहीं पा रही है.
"सुबह साढ़े सात बजे कमरे से बदबू आने की शिकायत की गई. युवक ने बताया था कि श्रमजीवी ट्रेन सुबह आठ बजे दिल्ली जाने के लिए है. हमने दरवाजा धक्का मारा और दरवाजा खुल गया. हमने देखा कि दोनों का शव बिस्तर पर पड़ा है. कल साढ़े ग्यारह बजे सुबह आए थे.दोनों पति पत्नी लग रहे थे. आईडी भी दिया था."- संजीव प्रताप, होटल संचालक
पुलिस कर रही जांच: प्रथम दृष्टया शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों प्रेमी युगल थे और भागकर शादी की हो. बहरहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मृतकों की पहचान रॉकी कुमार नवादा और सोनम कुमारी लखीसराय के रूप में की गई है.