नालंदा: बिहार के नालंदा में ब्राउन शुगर (Brown Sugar Smuggling In Nalanda) के साथ नाबालिग सहित दो गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के एक निजी क्लिनिक के समीप छापेमारी कर पुलिस दोनों धंधेबाज को दबोचा है. दोनों के पास से 18 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown sugar recovered in Nalanda) मिला. जिसका वजन 8.20 ग्राम है. यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट सह सदर बीडीओ अंजन दत्ता की मौजूदगी में हुई.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवपुरी के एक निजी क्लिनिक के समीप कुछ लोग ड्रग्स की बिक्री करते हैं. जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस को देख नशेड़ी भागने लगे. उसी दौरान सुरक्षा बदलों ने खदेड़कर दो लोगों को पकड़ा. जिनकी तलाशी लेने पर उनकी जेब से ब्राउन शुगर का 18 पुड़िया मिला.
यह भी पढ़ें: एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला
नाबालिग को जेजेबी को सौंपा जाएगा: गिरफ्तार धंधेबाज में दीपनगर के मघड़ा निवासी रामप्रवेश प्रसाद का पुत्र अश्विनी कुमार और एक नाबालिग शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय और किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) को सौंपा जाएगा. आरोपी से पूछताछ की गयी है. जिसके आधार पर मुख्य धंधेबाज की तलाश की जा रही है.