नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में द्वितीय चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है. 9 नवंबर से शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिसको लेकर प्रत्याशियों में भी नामांकन का पर्चा भरने के लिए दौड़ लगी हुई है. नालंदा जिले के 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर तेज हो चुका है.
21 लोगों ने किया नामांकन
बुधवार को कुल 21 लोगों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. सर्वाधिक हिलसा विधानसभा से 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जिन लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, उसमें अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के अनिल कुमार, इस्लामपुर विधानसभा से संयुक्त किसान विकास पार्टी से शत्रुघ्न प्रसाद शामिल हैं.
कई दल के नेता रहे मौजूद
इसके अलावे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से भरत प्रसाद सिंह, हरनौत विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में धर्मेंद्र कुमार, प्रगतिशील मगही समाज से विजय कुमार, निर्दलीय मुकेश कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया. साथ ही राजगीर विधानसभा से मानववादी जनता पार्टी से सुरेंद्र कुमार आर्य, निर्दलीय उपेंद्र प्रसाद, निर्दलीय सत्येंद्र कुमार, भारतीय सब लोग पार्टी से सतीश मांझी ने नामांकन दाखिल किया.
जेडीयू से कृष्ण मुरारी शरण
बिहारशरीफ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से विधायक डॉ.सुनील कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से सुनील कुमार, निर्दलीय रिंटू कुमार उर्फ भोसु भाई यादव, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से आसिफ अहसन, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से समीम अख्तर ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं हिलसा विधानसभा से जनता दल यू के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शरण, बहुजन समाज पार्टी से रामविलाफ पासवान, जनता दल सेकुलर से नीरज शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी से कुमार सुमन सिंह उर्फ रंजीत सिंह, प्रबल भारत पार्टी से ममता रानी उर्फ पिंकी देवी और जनतांत्रिक विकास पार्टी से सूर्यमणि प्रकाश ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.