नालंदा: जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का वितरण ई-पीओएस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है. इस मशीन के संचालन को लेकर गुरुवार को बिहारशरीफ के समाहरणालय स्थित हरदेव भवन के सभागार में जागरुकता सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
'जन वितरण प्रणाली में आएगी पारदर्शिता'
गौरतलब है कि कार्यशाला में पावर पॉइंट और लाइव डेमो के माध्यम से मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं, कार्यशाला में मौजूद नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि ई-पीओएस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न के वितरण से जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी. डीलर-लाभुक दोनों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक प्रखंड में भी प्रशिक्षण और जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.
ई-पीओएस मशीन से होगी डीलर की जांच
साथ ही उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर भी लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों को सिस्टम के बारे में जागरूक और प्रशिक्षित किया जाएगा. ई पीओएस मशीन के माध्यम से डीलर की जांच की जा सकेगी. साथ ही इस मशीन में अद्यतन स्टॉक का पोजीशन भी देखा जा सकता है. निरीक्षण के क्रम में भंडार से भौतिक रूप से मिलान कर सत्यापित किया जा सकेगा. वहीं, कार्यशाला के दौरान बताया गया कि मशीन में गड़बड़ी को लेकर लाभार्थियों को वापस नहीं लौटना पड़ेगा.