नालंदा: शुक्रवार की देर रात सरमेरा-बिहटा एनएच पर सरमेरा से बिहार शरीफ आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि संवेदक सुरेश प्रसाद और चालक मुकेश कुमार स्कॉर्पियो से सरेमरा से बिहार शरीफ लौट रहे थे. इसी दौरान सरमेरा बिहटा रोड में सामने से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई. इस घटना में संवेदक सुरेश प्रसाद और सहयोगी मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.
![Ggghh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:17:45:1601718465_bh-nal-01-roadaccidentandroadblock-vis2-bhc10066_02102020153527_0210f_1601633127_867.jpg)
ग्रामीणों ने किया एनएच-31 जाम
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भागन विगहा थाना क्षेत्र के पतासंग गांव के पास एनएच-31 को घंटों जाम कर दिया. परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर जमकर बवाल काटा. मुआवजे की घोषणा पर जाम को हटाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.