नालंदा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलाव से गुरुवार को टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिये रवाना किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा महामारी की रोकथाम को लेकर युद्ध स्तर पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसी उद्देश्य के तहत सरकार द्वारा चलंत टीका एक्सप्रेस की व्यवस्था की गई है, इसके जरिए गांव-गांव जाकर 45 ऊपर के सभी उम्र के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: डीएम ने टीका एक्सप्रेस को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण
डॉ. राहुल ने बताया कि गुरुवार से पीएचसी सिलाव के द्वारा टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण की शुरुआत की गई है. इसके लिये माइक्रोप्लानिंग तैयार कर लिया गया. हर दिन माइक्रोप्लानिंग के अनुसार अलग-अलग पंचायत के गांव मे टीका एक्सप्रेस पहुंच कर वैक्सीन देगा. इस रथ पर मेडिकल टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट और एएनएम को शामिल किया गया है. वही, हर दिन कम से कम 200 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है.
वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे लोग
टीका एक्सप्रेस को पहले दिन बड़गांव पंचायत के जगदीशपुर गांव के लिये रवाना किया गया. जहां पर कोई भी लोग वैक्सीन लेने नहीं आया. टीका रथ तो पूर्व निर्धारित प्लानिंग के तहत पहुंचा था. लेकिन एक भी व्यक्ति का टीकाकरण नहीं किया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को पूर्व में कोई भी जानकारी नहीं दिया गया कि आज टीका लगाया जाएगा. जबकि ग्रामीणों को मोबिलाइजेशन करने की जिम्मेदारी बीसीएम की है.