ETV Bharat / state

नालंदा : वज्रपात से खलिहान में लगी आग, हजारों का नुकसान - वज्रपात से खलिहान में आग

जिले के कतरीसराय में बिजली गिरने से खलिहान में आग लग गई. हादसे में खलिहान में रखा गया हजारों रुपये नेवारी का पुंज जलकर खाक हो गया.

66
66
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:09 AM IST

नालंदा : मौसम में बदलाव की वजह से जिले से वज्रपात की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला जिले के कतरीसराय के परमानंदपुर का है जहां वज्रपात से एक खलिहान में आग लग गई. जिसके कारण नेवारी का पुंज जल कर राख हो गया. सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने पीड़ितों को मुआवजे राशि दिये जाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा सदर अस्पताल के कूड़े में मिली कोरना वैक्सीन

हजारों का नुकसान
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने अग्निशामक को सूचित करते एएसआई विवेकानंद उपाध्याय को दलबल के साथ भेजा. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में परमानंदपुर के शंभू मांझी तथा कटौना के अजय राउत व सुरेश चौधरी के हजारों रुपये का नेवारी का पुंज जलकर खाक हो गया है.

बिजली गिरने से लगी आग
बिजली गिरने से लगी आग

ये भी पढ़ें: नालंदा: बच्चों के झगड़े में हुई फायरिंग, एक युवक को लगी गोली

मुआवजे का भरोसा
घटना स्थल पर मौजूद सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि परमानंदपुर के शंभू मांझी तथा कटौना के अजय राउत व सुरेश चौधरी का नुकसान हुआ है. तीनों का लगभग तीस हजार नेवारी का पुंज जल गया है. नियमानुसार जो क्षति हुई है उसका मुआवजा दिया जाएगा.

नालंदा : मौसम में बदलाव की वजह से जिले से वज्रपात की घटनाएं बढ़ गई है. ताजा मामला जिले के कतरीसराय के परमानंदपुर का है जहां वज्रपात से एक खलिहान में आग लग गई. जिसके कारण नेवारी का पुंज जल कर राख हो गया. सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने पीड़ितों को मुआवजे राशि दिये जाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा सदर अस्पताल के कूड़े में मिली कोरना वैक्सीन

हजारों का नुकसान
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने अग्निशामक को सूचित करते एएसआई विवेकानंद उपाध्याय को दलबल के साथ भेजा. फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में परमानंदपुर के शंभू मांझी तथा कटौना के अजय राउत व सुरेश चौधरी के हजारों रुपये का नेवारी का पुंज जलकर खाक हो गया है.

बिजली गिरने से लगी आग
बिजली गिरने से लगी आग

ये भी पढ़ें: नालंदा: बच्चों के झगड़े में हुई फायरिंग, एक युवक को लगी गोली

मुआवजे का भरोसा
घटना स्थल पर मौजूद सीओ जितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि परमानंदपुर के शंभू मांझी तथा कटौना के अजय राउत व सुरेश चौधरी का नुकसान हुआ है. तीनों का लगभग तीस हजार नेवारी का पुंज जल गया है. नियमानुसार जो क्षति हुई है उसका मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.