ETV Bharat / state

नालंदा : सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर - Three killed and one injured

सिलाव प्रखंड के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर राजगीर घूमने गए थे. जहां से वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवा ट्रक की चपेट में आ गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:21 PM IST

नालंदा : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों व अन्य स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. एक साथ तीन लोगों की मौत से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया.

एक बाइक पर 4 लोग थे सवार युवक
जानकारी के अनुसार सिलाव प्रखंड के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर राजगीर घूमने गए थे. जहां से वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवा की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान सिलाव प्रखंड निवासी घूघल कुमार, छोटु कुमार और बुलबुल के रूप में की गई है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस शवों के पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुटी हुई है.

नालंदा : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों व अन्य स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. एक साथ तीन लोगों की मौत से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया.

एक बाइक पर 4 लोग थे सवार युवक
जानकारी के अनुसार सिलाव प्रखंड के चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर राजगीर घूमने गए थे. जहां से वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवा की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान सिलाव प्रखंड निवासी घूघल कुमार, छोटु कुमार और बुलबुल के रूप में की गई है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं सूचना मिलते ही तत्काल एम्बुलेंस के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस शवों के पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.