नालंदा: बिहार के नालंदा (Road Accident In Nalanda) जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के पावापुरी ओपी क्षेत्र की है. जहां ई-रिक्शा पलटने से नवादा जिले के प्रभारी श्रम अधीक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय सिंह (45 वर्ष) के रुप में हुई है, जो नालंदा के धोसरावां गांव के रहने वाले थे. वह ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ई रिक्शा पलट गई.
ये भी पढे़ं-नालंदा में स्कूल वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, साइकिल सवार छात्र को भी मारी टक्कर
ई-रिक्शा पलटने से श्रम अधीक्षक की मौत: तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से श्रम अधीक्षक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. वहीं, इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई. जिन्हें विम्स में इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर श्रम अधीक्षक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ट्रैक्टर ने शिक्षक को रौंदा: दूसरी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़ाय गांव के पास की है. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साईकल सवार शिक्षक को रौंद दिया. इस घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौक से फरार हो गया. मृतक शिक्षक की पहचान अजय यादव, पिता राजाराम प्रसाद के रुप में हुई है. शिक्षक देर शाम एकंगरसराय से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.
ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी को बीडीओ ने तात्कालिक सहायता के रूप में 20 हजार रुपये का चेक दिया. इधर पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है. हादसे के बाद से शिक्षक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
सर्पदंश से किसान की मौत: तीसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव की है. जहां सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान लोहड़ा गांव निवासी नवल साव (50 वर्ष) के रुप में हुई है. किसान छठियार खंधा में मक्के की फसल में पानी पटा रहे थे. इसी दौरान सांप ने काट लिया और वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए. कुछ देर बाद लोगों ने देखा, लेकिन तबतक किसान की जान जा चुकी थी. किसान की मौत की सूचना मिलने के बाद स्थानीय मुखिया पप्पू कुमार, उपमुखिया राकेश कुमार किसान के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP