नालंदा (अस्थावां): जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के गिरियक शाहपुर स्टेट हाइवे 71 पर कतरी सराय मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी दिल्ली नंबर कि एक गाड़ी से सफर कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने कतरी सराय मोड़ के पास वाहन को रोककर चेकिंग की. जिसके बाद पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा.
बिहार के ही रहने वाले हैं सभी बदमाश
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में कतरी सराय थाना अध्यक्ष अमरीश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी प्यार के ही विभिन्न जिले के निवासी हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नालंदा के दीप नगर थाना क्षेत्र निवासी शम्भू नाथ सिंह का पुत्र निर्भय कुमार, दूसरा बदमाश नवादा जिला के कादिर गंज थाना अंतर्गत नजरडीह गांव निवासी चंद्रेश्वर मिस्त्री के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई. जबकि तीसरे की पहचान नवादा जिले के काशीचक थाना अंतर्गत पार्वती गांव निवासी अजय कुमार के बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई.
पुलिस ने बताया कि भागने वाले बदमाश की पहचान नवादा जिला अंतर्गत काशीचक थाना के पार्वती गांव निवासी अश्वनी महतो के बेटे कुणाल कुमार के रूप में हुई है.
गिरफ्तार बदमाशों से की जा रही पूछताछ
कतरीसराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया की कतरीसराय मोड़ पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान एक लाल रंग की दिल्ली नंबर के वाहन को पुलिस ने रुकवाया. इसी दौरान पर सवार युवक भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से 5 मोबाइल, ग्राहकों का नाम पता लिखा 82 पेज और एक लाल रंग की गाड़ी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है. जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.