नालंदाः जिले के बिंद थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिससे लोगों की नींद हराम हो गयी है. बीती रात बिंद बाजार में सूरज मिष्टान एण्ड चाट भंडार का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत तमाम सामान उठा ले गये. सुबह दुकान खोलने आये दुकानदार ने जब ताला टूटा देखा तब उसे इस घटना की जानकारी हुई.
चार माह में चोरी की पांचवी घटना
बता दें की बिंद थाना क्षेत्र में पहली घटना 11 जनवरी को बिहटा सरमेरा पथ पर अल्लीपुर के समीप राज होटल में हुई थी. दूसरी घटना में 24 जनवरी को कथराही गांव के समीप होटल में हथियार बंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद 14 अप्रैल को बिंद के बाबा चौक पर एक गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी.
चौथी घटना 23 अप्रैल को अल्लीपुर गांव के समीप घटी. जहां हथियारों से लैस डकैतों ने किराना दुकानदार को बंधक बनाकर दुकान व घर से दो लाख से अधिक की संपति लूट ली थी. बिंद बाजार में बीती रात पांचवी घटना घटी.
ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज
पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में थाने में आवेदन दिया जाएगा. ग्रामीणों की मानें तो दिनभर बिंद बाजार मे जुआड़ियों व शराबियोंं का जमावड़ा लगा रहता है. जिससे महिलायें घरों से निकलने में परहेज करती हैं. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.